सपा नेता डॉ. विशाल ने किया जनसंपर्क
डा विशाल सिंह ने कहा की अगर हमें विधानसभा चौरी चौरा से मौका मिलता है तो हम विधानसभा के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगें
ब्रह्मपुर गोरखपुर। महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम पर है। इस सरकार में जनता उपेक्षित हो गयी है। चौरीचौरा विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सपा नेता पूर्व चिकित्साधिकारी ब्रह्मपुर डॉ. विशाल सिंह ने उक्त बातें कहीं। मंगलवार को चौरीचौरा विधानसभा के विकासखंड ब्रह्मपुर के ग्राम सभा ब्रह्मपुर में सपा नेता विशाल सिंह ने जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि कृषि ऋण पर बीमा होता है लेकिन किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैंक किसानों को बीमा का लाभ नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जनता जनार्दन ने उन्हें मौका दिया तो वे क्षेत्र को अपना बेहतर सेवा देने का प्रयास करेंगे। जन सम्पर्क के दौरान राजेश मिश्रा, दिनेश दुबे ,विपीन दुबे , उमेश कुमार, त्रिपेस दुबे, राहुल आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता जितेंद्र गुप्ता