संवाददाता: कृष्णा कुमार
चौरी चौरा: समाजवादी पार्टी के नेता काली शंकर ने दिनांक २५ अक्टूबर दिन सोमवार को चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमहिया, ब्रह्मपुर पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जब पता करते हुए पाया कि विगत 3 महीने से यहां पर कोई डॉक्टर नहीं है तथा मौके पर फार्मासिस्ट नित्यानंद दुबे तथा आयुष के डॉक्टर विनय कुमार हाजिरी बना कर गायब रहते हैं तथा एक वार्ड बॉय रामानंद द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है और दवा दी जा रही है जो कि पूर्ण रूप से गलत है जो इसका विरोध करते हुए
सपा नेता काली शंकर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नंबर पर जब कॉल किया तब एडिशनल सीएमओ ने कॉल उठाया और उक्त शिकायत उनसे किया इस पर उन्होंने कहा कि हम अपने उच्चाधिकारियों से इन से अवगत आप को करा देंगे.सपा नेता काली शंकर ने कहा कि चौरी चौरा मे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है और चौरी चौरा की जनता परेशान है यदि जल्द से जल्द चौरी चौरा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर की पूर्ण तैनाती नहीं होती है तो हम लोग संघर्ष के लिए विवश होंगे क्योंकि जनता का हित सर्वोपरि है