संवाददाता: कृष्णा कुमार
चौरी चौरा: अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी को झंगहा थाने का नया थानेदार बनाया है। सन्तोष अवस्थी ने रविवार को अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए टीम भावना के साथ काम किया जाएगा।अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करना उनका पहला लक्ष्य होगा। आप बता दें सन्तोष अवस्थी चौरी चौरा थाने का प्रभारी निरीक्षक रह चुके है जनता के बीच अपनी व्यवहार कुशलता और अपराध नियंत्रण के लिए जाने जाते हैं। चौरी चौरा सर्किल के झंगहा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाये जाने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कार्यों को सम्पादित करने और महिला सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा। किसी भी फरियादी को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा। पीड़ित को न्याय दिलाना और अपराधी को दण्ड दिलाने में कोई कोताही नहीं की जाएगी।