संवाददाता: कृष्णा कुमार
चौरी चौरा: सपा नेता काली शंकर ने बताया कि “चौरी-चौरा सम्मान” उन महानुभावों और व्यक्तियों को दिया जाएगा जो विभिन्न क्षेत्रों में जनहित का कार्य करते हुए सराहनीय कार्य कर रहे हैं.
चौरी चौरा जन विद्रोह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर दिनांक 11 नवंबर तक “चौरी-चौरा सम्मान” से सम्मानित होने वाले 251 लोगों की सूची जारी की जाएगी जिसमें किसान, पत्रकार, ग्राम प्रधान, शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे व्यक्तियों का नाम होगा.
काली शंकर ने बताया कि चौरी चौरा सम्मान से सम्मानित होने वाले व्यक्तियों का नाम “चौरी-चौरा का गौरव” नाम से प्रकाशित होने वाली स्मारिका में भी प्रकाशित होगा. इस स्मारिका मे चौरी चौरा जन विद्रोह तथा यहां की सांस्कृतिक और पुरातत्विक विरासत का भी वर्णन होगा.