संवाददाता: कृष्णा कुमार
चौरी चौरा: ब्रह्मपुर ब्लाक के बिशुनपुर मटियाला गांव में ग्राम प्रधान के पहल से दिनांक १९अक्टुबर दिन मंगलवार को जल निगम द्वारा ग्राम के सभी इण्डिया मार्का हैंडपाइप नलों का जल निगम के कुशल कारीगरों द्वारा रिपेयरिंग कराया गया, जिसमें साईं टोला कदम रसूल के पास,भुज टोला विशुनपुर में पुर्व सांसद फिरंगी प्रसाद,पतिराज निषाद, स्वावलंबी इंटर कॉलेज का एक नल तथा भंवरी टोला के मुसाफिर के घर के पास एक नल का रिपेयर हुआ, आप को बता दें कि सार्वजनिक हैंडपंप में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है जिससे राहगीरों समेत उस पर निर्भर कई लोग परेशान हो रहे थे।
ग्राम प्रधान की पहल से मंगलवार को हैंडपंप की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है।जल निगम की ओर से लगाए गए इस सार्वजनिक हैंडपंप मे पिछले कुछ दिनों से पानी नहीं आ रहा था ग्राम प्रधान ने बताया कि जल निगम द्वारा लगाए गए सभी हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य हो रही है। अब गांव में पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी।