संवाददाता: कृष्णा कुमार
सपा नेता काली शंकर की अगुवाई में मंगलवार को कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ डीजल-पेट्रोल व गैस सिलेंडर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि व भाजपा राज में बेलगाम महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सपा नेता ने कहा कि महंगाई रुपी डायन से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। आज गरीब और गरीब होता जा रहा है केंद्र व राज्य सरकार लोगों को मीठा जहर देकर मार रही है। भाजपा किसानों से ही नहीं, देश वासियों से भी दगा कर रही है। सपा नेता काली शंकर ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2014 में पहले मंहगाई, डीजल-पेट्रोल व गैस आदि मुद्दों पर छाती पीटने वाले आज चुप्प क्यों हैं?प्रदर्शन में सपा नेता काली शंकर ने मांग किया कि खाद्य तेल तथा डीजल पेट्रोल की कीमतों को ₹60 रुपए लीटर से नीचे लाया जाए तथा रसोई गैस सहित घरेलू उत्पादों के दाम में कम से कम 50% कटौती हो या जो बड़े-बड़े देश के उद्योगपति और पूंजीपति हैं उनके लाभांश से जनता को सब्सिडी दिया जाए. प्रदर्शन सभा में मुख्य रूप से रंजीत बाघे, प्रेम सागर निषाद सुभावती देवी, रामावती, राम जी, राम केश्वर, रुचि देवी, धर्मावती, रामराज, प्रिंस कुमार, दिलीप, आकाश, सूरज, गुड्डू, पुजारी, मुन्ना लाल, राम प्रसाद, श्यामदेव, किशन, जितेंद्र आदि उपस्थित लोग रहे