गौरी बाजार: देवरिया जिले के गौरी बाजार मे दिनांक17/10/2021 दिन रविवार को गौरी बाजार चीनी मिल प्रांगण में कर्मचारियों तथा गन्ना काश्तकारों की बैठक की गई बैठक में ऋषिकेश यादव जिला अध्यक्ष मजदूर सभा ने कहा कि जिला प्रशासन हमारे साथ दुर्व्यवहार कर रहा है राजेंद्र स्पात अगले आदेश तक सिर्फ स्टे लाया था जिला प्रशासन ने आनन-फानन में मजदूरों के वसूली प्रमाण पत्र को ही निरस्त कर दिया जबकि मजदूरों के पक्ष में हाईकोर्ट का आदेश सक्षम न्यायालय का आदेश प्रमुख सचिव का आदेश का पालन नहीं किया गया ढाई सौ करोड़ की जमीन जिला प्रशासन ने आकलन किया था राजेंद्र इस्पात ने सिर्फ 17 करोड़ में स्क्रैप लिया था ना की जमीन लिया था जमीन की रजिस्ट्री भी फर्जी तरीके से बेगर जिला अधिकारी के समक्ष राष्ट्रीय नहीं हुई 12 करोड़ 85 लाख ₹500 सरकारी रैगुनु स्टांप चोरी का भरना था राजेंद्र स्पात ने रेगनु न जमा कर सिर्फ अगले आदेश तक स्टे लाया था जिला प्रशासन ने मजदूरों के वसूली प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया जिला प्रशासन गलती पर गलती किया जा रहा है मजदूर अपने पैसे के लिए परेशान है इस शासनकाल में पूजी पतियों का बोलबाला है किसान मजदूर दलित अपनी आवाज बुलंद करता है तो वह अन्याय है और जो जिला प्रशासन कर रहा है वह न्याय हैं गजब की सरकार गजब के बैठे हुए अधिकारी मजदूरों और किसानों का कल्याण कैसे होगा अब तो ऊपर वाला ही मालिक है मजदूरों ने अपने हौसले को बुलंद करते हुए अपनी लड़ाई को तेज करेंगे आज की बैठक में राम ब्रिज प्रधान कौशल किशोर शहाबुद्दीन रामप्रसाद रामाज्ञा यादव हंसराज सादिक अली राजकिशोर तथा भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही