संवाददाता: कृष्णा कुमार

सपा नेता काली शंकर ने शासन और प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द इस समुदायिक केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराई जाए जिससे आसपास के दर्जनों गांव को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.
सामुदायिक केंद्र 11 वर्षों से सफेद हाथी बन कर खड़ा हम इसके जांच करा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए तत्काल यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू की अपील करते हैं यदि 1 महीने के अंदर यहां स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू नहीं की गई तो हम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर लोकतांत्रिक ढंग से आवाज बुलंद करने का काम करेंगे और शासन प्रशासन की पोल खोलेंगे.
प्रदर्शन में रंजीत बाघा, राजकुमार, राकेश, संजीव, दिलीप, सूरज, प्रदीप, किशन, सत्यम, कन्हैया, रामप्रवेश, अनिल कुमार, पिंटू पासवान, रामावती, अजनबी देवी, सुरतिया, रागिनी, राजकुमारी, शिव दानी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.