चौरी चौरा: चौरीचौरा थाना क्षेत्र के जोधपुर बजहा गांव का वीरेंद्र पुत्र जीउत उम्र 25 वर्ष पास में ही फरेन नाले मे सुबह नहाने वक्त पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वीरेन्द्र की पट्टीदारी की एक महिला की मृत्यु बीते दिनों हुई थी। जिसका रविवार को श्राद्ध कार्यक्रम था। वीरेन्द्र श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर बाल मुड़वाने के बाद फरेन नाले में नहाने चला गया और नहाते वक्त पैर फिसलने से गहरे पानी मे डूब जाने से मौत हो गई।