प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने के साथ ही उत्तर प्रदेश डिफेंस कारिडोर के अलीगढ़ नोड की कार्य प्रगति की समीक्षा भी की। प्रधानमंत्री ने अपने 40 मिनट के संबोधन में युवाओं को प्रेरणाभर संदेश दिया। प्रधानमंत्री आगरा एयरपोर्ट पर विशेष प्लेन से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ पहुंचे थे। तो आइए तस्वीरों में उनके अलीगढ़ कार्यक्रम को देखते हैं।अलीगढ़ में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। लोगों की भीड़ यहां पर देखने लायक है।पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड के प्रदर्शनी माडल का दौरा भी किया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान मौजूद थे।