भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट का आज आखिरी दिन है। इंग्लैंड को आखिरी दिन 368 रन के लक्ष्य का पीछा करना है। चौथे दिन इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाए थे।
Ind vs Eng 4th Test Live: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरजी का चौथा मुकाबला कनिंग्स्टन ओवल में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाते हुए मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य रखा था। चौथे दिन इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान से 77 रन बनाए थे। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने लंच तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान के 14 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए अभी 222 रनों की जरूरत है।
इंग्लैंड की दूसरी पारी, 368 रन का लक्ष्य
चौथे दिन इंग्लैंड के लिए ओपनर रोरी बर्न्स ओर हसीब हमीद ने ठोक शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान पर 77 रन बनाए थे। मैच के आखिरी दिन दोनों ने अपनी पारी को वहीं से आगे बढ़ाया जहां खत्म किया था। 124 गेंद पर पांच चौके की मदद से ओपनर बर्न्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 50 रन पूरा होते ही शर्दुल ठाकुर ने उनको एक शानदार गेंद पर विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवा वापस भेजा।
123 गेंद पर दूसरे ओपनर हमीद ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 6 चौका लगाकर उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए। भारतीय टीम को दूसरी सफलता डाविड मलान के रूप में मिली। सब्सीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर उतरे मयंक अग्रवाल ने उनको एक शानदार थ्रो कर 5 रन के स्कोर पर वापस भेजा। लंच के भारत को पहला विकेट जमकर बल्लेबाजी कर रहे हमीद को आउट कर जडेजा ने दिलाया। 192 गेंद पर 6 चौके की मदद से 63 रन बनाकर वह बोल्ड हुए।