शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव
रांची
झारखंड के शिक्षक पात्रता परीक्षा पास आदिवासी अभ्यर्थियों ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा नई प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा सीधी बहाली की व्यवस्था करने की मांग की। जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली आदिवासी मोर्चा 2016 के तत्वाधान में अभ्यर्थियों ने कहा कि वह आदिवासी अभ्यर्थी हैं। 2017 से ही शिक्षा मंत्री विधायकों सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाते रहे हैं, बावजूद इसके अब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। 2016 में ही वे शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किए थे। अभ्यर्थियों ने मांग की कि प्राथमिक और मिडिल स्कूल के शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया 2012 की नियुक्ति प्रक्रिया अभिलंब हो। अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया के मेधा सूची के आधार पर हो ना कि चयन परीक्षा के आधार पर।

