मनमाने तरीके से कोरोनारोधी टीकाकरण केंद्र लगवाने का आरोप
संजय जायसवाल
नौतनवा/महराजगंज ( समाचार निर्देश, उत्तर प्रदेश) :
भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य जितेंद्र जायसवाल ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर नौतनवा सीएचसी पर तैनात चिकित्सक राजीव शर्मा पर तमाम आरोप लगाये और हुए एक शिकायती पत्र चिकित्सा राज्य मंत्री व अधिकारियों के पास भेजा । जितेंद्र जायसवाल का कहना है कि चिकित्सक राजनीति से प्रेरित हो मनमाने तरीके से कोरोनारोधी टीकाकरण केंद्र लगवा रहा हैं । मरीजों से दुर्व्यवहार व अभद्र भाषा का प्रयोग की भी कई शिकायतें आती हैं। कई शिकायत के बाद भी सीएमओ व एसीएमओ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे चिकित्सक की मनमानी व दबंगई बढ़ गई है। स्वास्थ्य महकमे के इस कृत्य से भाजपा सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
