रिपोटर आशुतोष तिवारी
गुजरात से बैतालपुर के बीच 2805 किमी एलपीजी पाइपलाइन कार्य मे दिखने लगी तेजी
देवरिया: गुजरात के कांडला से गोरखपुर होकर बैतालपुर के बीच एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) पाइपलाइन बिछाने की कवायद शुरू हो गई है। बैतालपुर के आइओसीएल, भारत पेट्रोलियम व हिदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट को पाइपलाइन के जरिए रसोई गैस को आपूर्ति की जाएगी। पाइपलाइन बिछाने के लिए सदर तहसील व रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के किसानों से भूमि अधिग्रहण की तैयारी है। इसके लिए किसानों को पेट्रोलियम अधिनियम की धारा 6 (1) के तहत नोटिस जारी की तैयारी है। इसके बाद भूमि अवार्ड करने के बाद मुआवजा की राशि दी जाएगी। इसके पूर्व धारा 3 (1) के तहत नोटिस देने के बाद किसानों की सुनवाई हो चुकी है। डीएम आशुतोष निरंजन ने मंगलवार को परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई समय से पूरा करने का निर…