चौरी चौरा: समाजवादी पार्टी के नेता काली शंकर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार से निष्पक्ष एजेंसी द्वारा जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि चौरी चौरा क्षेत्र में किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार युक्त कार्य नहीं होने देंगे. चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में जो भी सड़के बन रही हैं या सड़क मरम्मत का कार्य हो रहा है अधिकांश मानक और स्टीमेट के विपरीत हैं जिसमे सिद्ध हो रहा है की कहीं ना कहीं उसमें पूरी तरीके से भ्रष्टाचार व्याप्त है.
सपा नेता काली शंकर ने चौरी चौरा के बाल बुजुर्ग से होकर ढूंढी चौराहा होते हुए बनसहिया तक जाने वाला संपर्क मार्ग पर जो अत्यंत जर्जर अवस्था में है,जो लगातार मांग करने के बाद भी मरम्मत का कार्य हो रहा है वह मानक के विपरीत है. सपा नेता काली शंकर ने मांग करते हुए कहा कि जहां तक पानी लग रहा है उसको सीसी रोड कराया जाए तथा पूर्ण रूप से मानक के अनुरूप रिन्यूअल का कार्य कराए जाए.भ्रष्टाचार विरोधी यात्रा व प्रदर्शन में सुमंत निषाद, ओम प्रकाश निषाद जयप्रकाश यादव, लौहर चौधरी, रामनिवास यादव, रामजीत, रामप्रताप, गुलाब पासवान, राम दुलारे, राजकुमार सिंह, आदित्य सिंह आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »