संवाददाता: आलोक कूमार झा मधुबनी
संस्कृत शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाक्टर भारती के पटना स्थित आवास पर दीपावली का त्योहार धूप धाम से मनाया गया । अपने घर रंगोली बनाकर रंग बिरंगे झालरो से घर को सजाया गया। हाल ही मे विधानसभा उपचुनाव के बाद पटना लौटी डा. मेहता ने सभी बिहारवासियो को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके पति गोपालगंज के जिला विकास आयुक्त ( डीडीसी) शिवकुमार राउत भी मौजूद थे ।