आजमगढ़:-(हरेंद्र यादव) देवारा क्षेत्र में बाढ़ के पानी ने आज फिर एक मासूम की जिंदगी छीन लिया। ग्राम पंचायत शिवपुर, मुस्लिम बस्ती जो कि शंकरपुर बाजार से लगा हुआ है। शाहिद का पुत्र उम्र डेढ़ साल बच्चों के साथ खेलते खेलते घर के पास बाढ़ से बने पानी के गड्ढे में समा गया। हम ऊपर वाले से यही प्रार्थना करते हैं कि इस मासूम को अपने चरणों में स्थान दे और हमारे नेताओं को देवारा के दर्द को महसूस करने की क्षमता बक्से, ताकि वे लोग देवारा वासियों की सुरक्षा के लिए स्थाई समाधान ढूंढने के लिए एक नई पहल कर सकें।