संवाददाता: दीक्षित ब्यूरो चीफ
सर्वोच्च दर्पण न्यूज़
मैनपुरीं के कुरावली में दुआ देने के नाम पर ठगी कर रहे तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सोमवार को जीटी रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट एक महिला से फकीर के भेष में तीन लोग दुआ देकर रुपये मांग रहे थे। अचानक उनमें से एक व्यक्ति ने महिला की सोने की अंगूठी लेकर मुठ्ठी में दबा ली और उसे गायब कर दिया। महिला से कहा कि तीन घंटे बाद तुम्हारी अंगूठी वापस मिलेगी। जिसपर महिला चीखने लगी। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। जहां महिला ने बात बताई तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां पूछताछ में युवकों ने अपने नाम सूरज पुत्र खिलावन, सनी कुमार पुत्र लल्लन, करन पुत्र सरमन निवासीगण दिल्ली बताए। उनका कहना था कि वर्तमान में वह मैनपुरी के भांवत चौराहे स्थित रेलवे क्रासिंग के पास रह रहे हैं। अब पुलिस तीनों से पूछताछ में जुट गई है।