संवाददाता: कृष्णा कुमार

चौरी चौरा: ब्रह्मपुर ब्लॉक के रानापार बाजार में पतंजलि ग्रामीण आरोग्य केन्द्र खुला। ग्रामीण क्षेत्र में पतंजलि आरोग्य केंद्र खुलने से लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब आसानी से पतंजलि के सभी जरूरी सामान आरोग्य केंद्र से मिल जायेगा। ‌मुख्य अतिथि के रूप इस केन्द्र का फीता काटकर आनन्द कुमार मिश्रा समाजसेवी के द्वारा किया गया।पतंजलि ग्रमीण आरोग्य केन्द्र के मालिक देवेन्द्र पाल ने बताया कि ग्रामीण इलाके में पतंजलि के समान नही मिल पाते थे, जिसके नाते हमने ये आरोग्य केन्द्र को खोला। जिससे रानापार ग्रामीण क्षेत्र आसानी से पतंजलि के सारे उत्पाद मिल सकेंगे। ग्रामीण आरोग्य केन्द्र के मालिक देवेन्द्र पाल ने बताया कि केंद्र पर पतंजलि के सरसों तेल, दन्तमंजन, जामुन का सिरका, करेला का जूस, बिस्कुट,च्वनप्राश व सौदर्य से सम्बंधित रोजमर्रा की जरूरतें की समान आसानी से मिल जायेंगे,अब पतंजलि का सामन लेने के लिए लोगों को शहर नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर उपस्थित रानापार के पूर्व प्रधान विनोद यादव अजय यादव छोटू यादव सत्यनरायण यादव लालमन यादव पप्पू यादव प्रधान गोपालापुर नान्हूपाल प्रधान अमारी मंदीप निषाद प्रधान बिशुनपुर मटियरा राकेश यादव प्रबंधक आर एस पब्लिक स्कूल रानापार डबलू जायसवाल संदीप जायसवाल डॉ मसेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »