सूरज यादव ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल

सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के तहत विकासखंड शिवपुर क्षेत्र के बरदहा कला गांव स्थित मां पार्वती देवी इंटर कॉलेज में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया।प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह,खंड विकास अधिकारी डॉ.आदित्य तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में विकास वर्मा ने प्रथम,अबू मोहम्मद ने द्वितीय और वसीम वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में ऊषा देवी प्रथम,प्रिंसी अवस्थी द्वितीय,अरबिया खान ने तृतीय स्थान प्राप्त की। लम्बी कूद में बालक वर्ग के राजन कुमार ने प्रथम,मोहम्मद इसरार ने द्वितीय,नितिन मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त की।बालिका वर्ग में ऊषा ने प्रथम,विनीता ने द्वितीय,प्रिंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके साथ ही खो खो, कबड़ी बालक एवं बालिका वर्ग, वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।विजेताओं एवं उप विजेताओं को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह,खंड विकास अधिकारी डॉ.आदित्य तिवारी ने मेडल देकर सम्मानित किया।घनश्याम सिंह ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने, उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। खेल महोत्सव के तहत ब्लाक क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा के कार्यक्रम हो रहे हैं,जो जिले के अन्य ब्लाकों में भी अनवरत होते रहेंगे।प्रतिभागियों में चोट आदि के उपचार के लिए डॉ.सीमांत वर्मा सहयोगी स्वास्थ्य कर्मचारियों संग तैनात रहें।इस प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य अनुपम मिश्र,रविशंकर शुक्ल,दिलीप सिंह,भाजपा प्रतिनिधि श्यामसुंदर वर्मा,परमहंस पांडेय,ग्राम पंचायत अधिकारी यासर सकिल,विजय श्रीवास्तव,एडीओ कॉपरेटिव सर्वेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.sarvochdarpan.com