शांति और भाईचारे से मनाए त्यौहार

आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जनपद की चाक-चौबंद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और अमन एवं शांति के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ आयोजित की गयी गोष्ठी-

1…सोशल मीडिया पर रखी जा रही है कडी निगरानी।2…आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर की जा रही है कार्यवाही।
3… गोष्ठी में जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिया गया अमन और शांति का संदेश।

आगामी त्यौहार बकरीद, श्रावण माह आदि के दृष्टिगत आज दिनांक 05-07-2022 को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, समस्त पुलिस अधिकारीगण एवं सभी धर्मों धर्मगुरूओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में अमन और शांति बनाये रखने के उद्देश्य से मीटिंग आयोजित की गयी। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा बताया गया कि जनपद की सोशल मीडिया सेल बारीकी से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर जनपदीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। साथ ही महोदय द्वारा समस्त धर्म गुरुओं से जनपद के सभी आमजनों को शान्तिपूर्ण एवं भाई-चारे से रहने हेतु जागरुक करने की अपील की गयी और बताया गया कि किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित ना करें और भ्रामक संदेशन प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना / चौकी को सूचित करें।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि प्रदेश में हुयी कुछ घटनाओं को लेकर शासन के निर्देशानुसार सभी धर्मगुरुओं की मीटिंग आयोजित की गयी थी, जिसमें सभी धर्मगुरुओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार के कारणों से जनपद की शांति व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिये।

Translate »