शराब माफियाओ के विरुद्ध जिला अधिकारी का कड़ा रुख

होली त्यौहार के दृष्टिगत थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैसहा व हेतिमपुर में अवैध शराब निष्कर्षण के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुए लगभग 60 कुन्तल लहन की गयी नष्ट-

“होली त्यौहार” के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब के विरुध्द चलाये जा रहे “विशेष अभियान” के क्रम को उपजिलाधिकारी कसया, क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन सिंह एवं थाना कसया पुलिस टीम द्वारा ग्राम भैसहा,हेतिमपुर एवं अन्य स्थानों पर दविश दी गयी जिसमें मौके पर लगभग 60 कुन्तल से अधिक लहन नष्ट की गयी। बरामदगी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि जनपद में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री के विरुध्द अभियान अनवरत जारी रहेगा तथा ड्रोन कैमरे से लगातार कड़ी निगरानी की जा रही है।

विवरण बरामदगी-
लगभग 60 कुन्तल लहन की गयी नष्ट

कार्यवाही करने वाले टीम-
1- उपजिलाधिकारी कसया श्रीमती रत्निका श्रीवास्तव जनपद कुशीनगर
2- क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन सिंह जनपद कुशीनगर
3-प्र0 नि0 कसया डा0 अशुतोष तिवारी जनपद कुशीनगर
4-नि0 विनय कुमार सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर मय टीम
5-प्र0नि0 सुमन सिंह महिला थाना मय टीम जनपद कुशीनगर
6-आबकारी नि0 अरूण कुमार यादव जनपद कुशीनगर

Translate »