विदेश कमाने गए युवक की मौत

अहिरौली थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में विदेश में हुई मौत

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो

जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित ग्राम होलिया के निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति का विदेश में बीते रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सुनील पासवान पुत्र राजाराम पासवान उम्र 38 वर्ष ग्राम होलिया थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर का निवासी था जो बीते 4 माह पूर्व अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए विदेश के देश दोहा कतर मे पेंट पॉलिश के काम से गया था।बीते शनिवार की रात में अपने परिजनों से बातचीत किया और बताया कि यहां दंगा फसाद चल रहा है काम बंद है।रविवार को दोहा कतर में संदिग्ध परिस्थितियों सुनील मौत हो गई। इस बात की जानकारी परिजनों को सोमवार को दोपहर दो बजे सोशल मिडिया पर एक वायरल वीडियो के द्वारा मालूम हुआ जिससे उनके घर में मातम सा छा गया और पत्नी बच्चे चीख कर रोने लगे।पिता ने बताया कि सुनील परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था जिस के चले जाने से परिवार के ऊपर एक विकट संकट आ गया।मृतक सुनील पासवान के तीन संताने हैं । बड़ी पुत्री अनुपम 15 वर्ष और अविनाश 12 वर्ष तथा अनुज 9 वर्ष है। बच्चो के पालन पोषण का जिम्मेदारी अब उसके बुजुर्ग माता-पिता के कंधो पर आ गया।घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग काफी दुखी दिखाई दिए और परिवार को सांत्वना देने में जुटे हुए थे। परिजन शव को दोहा कतर से मंगाने के लिए स्थानीय सांसद विजय कुमार दुबे एवं स्थानीय विधायक रामानंद बौद्ध से भी संपर्क साध रहे हैं जिससे शव का अंतिम संस्कार हो सके।
पंकज पाण्डेय

Translate »