विकास खण्ड सुकरौली मे क्षेत्रीय सांसद व विधायक द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम

विकास खण्ड सुकरौली मे क्षेत्रीय सांसद व विधायक द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम

छोटेलाल शास्त्री सुपर फास्ट टाइम्स
सुकरौली बाजार कुशीनगर
आज क्षेत्र पंचायत सुकरौली के सभागार मे क्षेत्रीय सांसद व विधायक द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम के पूर्व माननीय सांसद विजय कुमार दूवे ने भारती जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी देश मे चतुर्दिक विकास मे अपनी बहुआयामी योजनाओं द्वारा विकास की गंगा बहा रहे है वही प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी द्वारा डबल इंजन की सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ के साथ आगे बढ रही है।इसी कार्ययोजना के तहत हमारे पूरे लोकसभा क्षेत्र मे एक सौ नब्बे कि.मी. पीच सडक का कार्य चल रहा है अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा, गोपालगढ़ अन्डर पास जिसका सिलान्यास एवं सुकरौली और हाटा मे अन्डर पास प्रस्तावित है जो बहुत जल्द ही स्वीकृति हो जाएगा।आप सभी साथीगण केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की बहुआयामी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें।जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सुकरौली गनेशपुर रजवाहा मे विगत वर्षों से पानी की आपूर्ति की शिकायत चन्द्रीका प्रसाद गुप्ता द्वारा सामूहिक रुप से दिया गया तमाम शिकायतों को तत्काल उस विभागीय अधिकारियों को पत्रक के माध्यम से दिया गया।युक्त कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक मोहन वर्मा भी मौजूद थे एक महिला के समस्या को लेकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत को फटकार लगाई तत्काल उसके समस्याओं को हल करने को आदेशित किया।कार्यक्रम मे खंण्ड विकास अधिकारी कृष्णा चतुर्वेदी, के साथ उनके मातहत मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख रंजना पासवान,भाजपा कार्यकर्ता मंण्डल अध्यक्ष हाटा उदभान कुशवाहा, मंण्डल अध्यक्ष सुकरौली ज्ञानविक्रम सिंह, जिलामंत्री बाबूनंदन सिंह, पूर्व प्रधान राजेश गुप्ता, अशोक कुमार पत्रकार, पर्यावरण प्रेमी रवीश सिंह,समाज सेवी दिनेश सिंह, शिक्षक नेता आशूतोष पाण्डेय,वरुण जायसवाल, गणेश कुमार पत्रकार, डा०सुदामा गिरी, राजकुमार पटेल, बाबूराम यादव, प्रधान राजेन्द्र गुप्त, श्री भागवत चौहान नेहरू इंन्टरकालेज के प्रबंधक विवेक कुमार वंन्टी द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत एवं जलपान कराया गया।

Translate »