कुशीनगर हाटा नगर पालिका परिषद हाटा के गोरखपुर चौराहे पर योग्य योग दिवस के अवसर पर लाइफ लाइन सोशल वेलफेयर सोसाइटी का रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें कुशीनगर के सांसद विजय दुबे उपस्थिति मैं संपन्न हुआ इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के भावी प्रत्याशी श्रीराम मद्धेशिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान किया जहां पर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद योगी मोदी जिंदाबाद विजय दुबे जिंदाबाद मोहन वर्मा जिंदाबाद के नारे के साथ लोगों ने रक्तदान किया चारों तरफ श्रीराम मद्धेशिया को लोग आशीर्वाद दे रहे हैं और जन प्रशंसा कर रहे हैं भारी संख्या में जनसमूह इनके साथ हैं हर गांव में जा रहे हैं लोग इनको आशीर्वाद के रूप में स्वीकार रहे हैं।श्रीराम जी का मानना है कि मुझे गर्व है में रक्तदान किया हु आगे भी करता रहूंगा ।सांसद ने प्रमाणपत्र दिया जो रक्तदान शिविर से मिला ।।आप लोग का साथ और प्यार हमेसा मुझ लर बना रहे आप को हर जरूरत को पूरा करूँगा ।हर कदम आप के साथ खड़ा रहूंगा ।श्रीराम मद्देशिया
