कैरियर कोचिंग सेंटर की भव्य विदाई सामरोह..ओमवीर सर


ब्लॉक सुकरौली हाटा कुशीनगर सी सी कोचिंग सेंटर अहिरौली बाजार में 12 वी के छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह का हुआ आयोजन इस कार्यक्रम का संचालन गंगेश सिंह ने किया इसी कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बीएसपी जिलाउपाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,कैरियर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर ओमवीर सिंह ने विदाई समारोह के शुभ अवसर पर बच्चो के उत्साह वर्धन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया ,शिव दयाल सर ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में टॉपर बने जिससे क्षेत्र का नाम रोशन हो इस कार्यक्रम में विवेक सिंह,विनोद सिंह,शेखम, वंशिका ,नेहा,सोनी, कनकलता,अंजली,हरिद्वार निधि आदि सभी छात्र के गार्जियन आदि उपलब्ध रहे ।

12thअंजली सिंह, 11thकनकलता सिंह, 10thज्योति निषाद , 9th श्रेया सिंह ने टॉप किया।।

आहिरौली बाजार या अगल बगल के लोग को अपने बच्चों को लेकर कर विचार होता होगा कि अपने बच्चो के भाविष्य के लिए हम कहा भेजे जब ये कोचिंग सेंटर नही थे तब ।

लेकिन वास्तव में आहिरौली में दुर दूर से बच्चे अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए यहां आते हैं और उनकी जिम्मदारियों को संवारने के काम कैरियर कोचिंग सेंटर में किया जाता है ।।

विदाई समारोह के दौरान सभी अतिथियों ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना कि और टॉप टेन में जगह बनाने की बात की वही विदाई होते बच्चों और उनके टीचरो में आँखे नम देखनो को मिली ।।

Translate »