आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद की चाक-चौबंद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और अमन एवं शांति के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना रामकोला परिसर में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ आयोजित की गयी पीस कमेंटी की मीटिंग-*

👉🏻 सोशल मीडिया पर रखी जा रही है कडी निगरानी।
👉🏻 आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर की जा रही है कार्यवाही।
👉🏻 गोष्ठी में जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिया गया अमन और शांति का संदेश।

आज दिनांक 03-03-2023 को जिलाधिकारी श्री रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, समस्त पुलिस अधिकारीगण एवं सभी धर्मों धर्मगुरूओं के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना रामकोला परिसर में जनपद में अमन और शांति बनाये रखने के उद्देश्य से पीस कमेंटी की मीटिंग आयोजित की गयी। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा बताया गया कि जनपद की सोशल मीडिया सेल बारीकी से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर जनपदीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। सभी सहयोगियों से यह भी अनुरोध किया गया कि प्रत्येक होलिका दहन के पूर्व ग्राम स्तर की समिति निगरानी हेतु सतर्क रखा जाए जिससे कोई भी होलिका समय से पूर्व दहन कर माहौल खराब करने का कोई प्रयास सफल न हो सके। साथ ही जुलूस / शोभायात्रा की समिति द्वारा किसी भी प्रकार की असुविधा से समय से पहले अवगत करा दिया जाय, जिससे उसका निराकरण समय से करा लिया जाय। इसी प्रकार प्रत्येक कस्बे/ मोहल्ले/ग्राम में समितियों द्वारा एक सामान्य आचरण सिद्धान्त बनाकर प्रेम एंव सौहार्द के साथ रंगपूर्ण त्यौहार मनाया जाय, जिससे किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े। होली हुड़दंग का नही, बल्कि प्रेम व सौहार्द का पर्व है जिसमें किसी भी व्यक्ति पर जबरदस्ती कीचड़ या रंग न डाला जाय। शराब पीने वालों को किसी कार्यक्रम में साथ न रखे जाय बल्कि उन्हे उनके घर में रहने की सलाह दी जाय।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि प्रदेश में हुयी कुछ घटनाओं को लेकर शासन के निर्देशानुसार सभी धर्मगुरुओं की मीटिंग आयोजित की गयी थी, जिसमें सभी धर्मगुरुओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार के कारणों से जनपद की शांति व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिये।

Translate »